




कहानी एक मासूम लड़की की है जो सिर्फ 17 साल की है उसके पिता के कर्ज के कारण उसे एक ऐसे आदमी को बेचा गया जो खतरनाक व खूंखार है जिसका नाम इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दहशत फैला देता है यशवर्धन सिंघानिया जो एक क्रूर आदमी है जिसके लिए लड़कियां खिलौने से बढ़कर कुछ नहीं है जिसे झेलने के लिए उन लड़कियों को बेहोश होना पड़ता था।कैसे होगा यशवर्धन और अदिति का सामना कैसे वो मासूम उस खूंखार मर्द को झेल पाएगी जो उसके लिए हर हदें पार करने वाला था।
